CHHAPRA DESK – नमस्ते योजना के तहत छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उपमहापौर रागिनी गुप्ता के द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच सफाई किट का वितरण किया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गए नमस्ते योजना के अंतर्गत 51 प्रोफाइलिंग किये गए सफाई कर्मियों के बीच PPE किट का वितरण किया गया. जिस किट मे मास्क, गलब्स, जूता, टोपी इत्यादि उपलब्ध कराया गया. मौके पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा सफाई कर्मी को सफाई किट का वितरण करते हुई बताया गया कि सफाई कर्मी अब नमस्ते योजना को जन जन तक प्रत्येक वार्ड मे सफाई किट को पहन कर जागरूकता एवं सुरक्षा का जानकारी देंगे.
वहीं सहायक लोक स्वछता पदाधिकारी संजीव मिश्रा के द्वारा बताया गया कि नमस्ते पोर्टल पर सफाई कर्मी का प्रोफाइल दर्ज कराया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा प्रोफाइलिंग किये गए आवेदन के अनुसार सफाई किट उपलब्ध कराया गया है. नगर निगम के सभागार मे इस कार्यक्रम मे सफाई कर्मी के अलावा उप नगर आयुक्त, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार एवं सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे.