नमकीन फैक्ट्री में लगीं आग से सब कुछ जलकर स्वाहा ; ₹10 लाख की हुई क्षति

नमकीन फैक्ट्री में लगीं आग से सब कुछ जलकर स्वाहा ; ₹10 लाख की हुई क्षति

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत गल्ला व्यवसायी के गोदाम में लगी आग के बाद दूसरी घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां, मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव में कुरकुरे और नमकीन की फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगा गयी. आग कब लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन आग ने फैक्ट्री में रखा कच्चा सामान समेत सारा मशीन और अन्य सामान जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में रितिक इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर सपही गांव निवासी स्व बच्चा सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनकी कुरकुरे और नमकीन बनाने की फैक्ट्री हैं. उसी में बिजली के मीटर से शार्ट सर्किट से आग लग गई. उन्होंने बताया कि रात्रि में फैक्ट्री में ताला बंद कर थोड़ी ही दूरी पर वे अपने घर सोने चले गए.

घटना की जानकारी आज सुबह 4 बजें तब हुई जब वे जगे तो देखा कि फैक्ट्री में आग की लपटे उठ रहीं हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया है कि आग से उन्हें 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद उनके सामने भी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में 10 कारीगर काम करते हैं, अब उनके सामने भी समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में आग लगने से मशीनरी भी बर्बाद हुआ है ऐसे में फैक्ट्री चालू कर पाना उनके लिए एक बड़ी समस्या है.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़