नंदिनी खेल-खेल में सहेलियों संग चली गई बाढ़ के पानी में नहाने ; फिर नहीं निकली बाहर

नंदिनी खेल-खेल में सहेलियों संग चली गई बाढ़ के पानी में नहाने ; फिर नहीं निकली बाहर

CHHAPRA DESK – बाढ़ का पानी सारण में भी पहुंच चुका है. अचानक गंडकी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भी डूबने से लोगों की मौतें हो रही है. सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र निवासी मासूम नंदिनी सहेलियां संग खेलते खेलते बाढ़ के पानी में स्नान करने चली गई, लेकिन बाहर नहीं निकल पाई. डूबने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके साथ स्नान कर रही अन्य सहेली और बच्चों के द्वारा शोर मचाया गया. जब तक उसे बांध के पानी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके मृत्यु का समाचार लगते ही परिवार में कोहराम मच गया.

मृत बच्ची जिले के मकेर थाना अंतर्गत भाथा गांव निवासी संतोष पासवान की 7 वर्षीय पुत्री थी. नंदिनी कुमारी के मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में मृत बच्ची के दादा ने बताया कि उनका घर रेवा-सोनपुर बांध पर ही अवस्थित है. वह खेलते-खेलते गांव के बच्चों के साथ बाढ़ के पानी में स्नान करने चली गई थी, जहां डूबने से उसकी मृत्यु हुई है.

Loading

56
Accident E-paper