नर्तकियों के ठुमके पर छलक रहे थे जाम ; घर में चल रही थी शराब माफियाओं की पार्टी ; बनियान में भागा दारोगा, तीन हिरासत में

नर्तकियों के ठुमके पर छलक रहे थे जाम ; घर में चल रही थी शराब माफियाओं की पार्टी ; बनियान में भागा दारोगा, तीन हिरासत में

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के जनता बाजार थाना अंतर्गत थाना से महज 50 गज की दूरी पर स्थित एक घर में शराब माफियाओं की पार्टी चल रही थी. जिसमें एक दारोगा भी शामिल बताया गया है. शराब माफियाओं की पार्टी थी इसलिए नर्तकियों के ठुमके पर जाम भी छलक रहे थे. लेकिन किसी के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस पदाधिकारी को दे दी गई. जिसके बाद जनता बाजार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ वहां छापेमारी करने के लिए पहुंचे. तब तक यह सूचना शराब पार्टी में शामिल दरोगा को लग चुकी थी. जिसके बाद वह गंजी पहने ही वहां से भाग निकला.

Add

वहीं ठुमके लगा रही नर्तकियों को उस घर के पीछे के दरवाजे से भगा दिया गया, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों के द्वारा बना लिया गया है. वहीं छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने वहां से तीन लोगों को हिरासत में ले रखा है. जिसमें दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि, तीसरे की जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद वहां छापेमारी करने के लिए जनता बाजार थाना अध्यक्ष को भेजा गया,

जहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वही दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि भी हो चुकी है. जबकि शराब पार्टी में शामिल कथित दरोगा का मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे संपर्क का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़