नशे का कारोबार व संगठित गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार अन्य फरार ; 5 लाख नकद, शराब एवं हथियार बरामद

नशे का कारोबार व संगठित गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार अन्य फरार ; 5 लाख नकद, शराब एवं हथियार बरामद

 

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे का कारोबार करने वाले एक संगठित गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, लेकिन सभी फरार हो गए. हालांकि उस दौरान पुलिस ने उनके घरों से देसी विदेशी शराब एवं हथियार भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी चंद्रभूषण एवं यातायात डीएसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस गश्ती शहर के राजेंद्र सरोवर के पास थी तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह मोहल्ला निवासी राजेन्द्र राय,

Add

शत्रुधन राय, राजू राय व दसई राय तथा उनके लड़के अपने घर से स्मैक एवं शराब का धंधा बड़े पैमाने पर करते हैं. स्मैक और शराब से जो पैसा अर्जित होता है उसे संगठित अपराध करने में उपयोग करते है. इन लोगों से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल है. ये लोग आते जाते हुए राहगीरो से मोबाइल को छीन लेते है तथा रंगदारी के रूप में पैसा की मांग करते हैं. जब लोग पैसा दे देते हैं तब उन लोगों का उपरोक्त सभी को मोबाइल एवं अन्य सामग्री दे देते हैं और जो लोग पैसा नहीं देते है उन लोगों का मोबाइल एवं अन्य सामग्री रख लेते है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया तथा थाना से अन्य पदाधिकारी व बल को साथ लेकर दहियावां दरगाह भेजने के लिए थाना लेखक को सूचना दिया गया.

ततपश्चात थाना से पु० अ० जि० मनीष कुमार, पु० अ० जि० श्यामली कुमारी, सिपाही 120 विकाश कुमार व अन्य सशस्त्र बल के साथ दहियावां दरगाह मोहल्ला में राजेन्द्र राय व उनके भाइयों के घर पर छापेमारी किया गया तो पुलिस बल को देख कर घर में उपस्थित व्यक्ति पीछे के रास्ते से भामले लगे. तब बल के सहयोग से भाग रहे व्यक्ति में से एक व्यक्ति को घेरे में लिया गया तथा अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

उस दौरान राजेंद्र राय के पुत्र लखन राय को पुलिस ने दबोच लिया. इस छापेमारी के दौरान उन लोगों के घर से 5 लाख 9 हजार रुपए नकद, चार चाकू, चार कलाई घड़ी, लूटा गया 38 मोबाइल, 15 ईयरबड, विदेशी शराब 930 एम एल, एक तलवार, 10 लीटर देसी शराब एवं एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. उस दौरान नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़