PATNA DESK – शिक्षा विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस ने कोटवा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में एक महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया.घटना कोटवा ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) की है, जहां आरोपी BEO उपेंद्र कुमार कथित रूप से शराब के नशे में थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि BEO उपेंद्र कुमार के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है. उनकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. कई शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य की निंदा की और आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और BEO उपेंद्र कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, शिक्षा विभाग भी इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है.