नशे में धुत्त पति ने गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या ; पति गिरफ्तार, अन्य फरार

नशे में धुत्त पति ने गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या ; पति गिरफ्तार, अन्य फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत टरवा मगर पाल गांव में नशे में धुत्त पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद उसके पिता भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी रामचंद्र भगत उसके गांव पहुंचे और इस घटना की सूचना दरियापुर थाना पुलिस को दी. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगर पाल गांव निवासी लालदेव महत्व की 31 वर्षीय पत्नी रेखा देवी बताई गई है, जिसे तीन बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि उसकी शादी 2015 में हुई थी.

जिसके बाद से उसे तीन बच्चे हुए और उसका पति नशे का आदी हो गया. इस संबंध में मृतका के पिता रामचंद्र भगत ने बताया कि उनका दामाद शराब पीकर आने के बाद उनकी बेटी के साथ प्रायः मारपीट करता था. बीती रात भी शराब पीकर आया और अपने छोटे भाई व परिवार वालों के साथ मिलकर उनकी पुत्री रेखा की गला दबाकर हत्या कर दी है. उनकी सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में आरोपी लालदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़