नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप को लेकर सारण में बिहार ट्रायल शूरू

नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप को लेकर सारण में बिहार ट्रायल शूरू

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मढ़ौरा अनुमंडल चीनी मिल हाता फुटबॉल मैदान में नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु ट्रायल मैच शिविर आयोजित किया गया है. शिविर के दूसरे दिन शनिवार को ट्रायल मैच का शुभारंभ जिला पार्षद मीणा अरुण ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया. शिविर के मुख्य समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फुटबॉल एसोसिशन द्वारा तीन टीमों बनाएं गए हैं. यहां पर प्रदर्शन के आधार पर तीस खिलाडियों का चयन किया जाना है, फिर फुटबॉल फेडरेशन द्वारा अन्तिम रुप से अंडर 20– स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु 18 खिलाडियों का चयन किया जाना है. बिहार ट्रायल शिविर का संचालन स्थानीय फॉटबॉलर व कोच प्रभाकर सिंह मोनू हैं, तकनीकी सहायक के रुप में ऋषिकेश कुमार सिंह और पंकज सोमवंशी बनाएं गए हैं. वही चयनकर्ता की मुख्य भूमिका में लाइसेंस प्राप्त कोच महताब आलम के साथ साथ धर्मनाथ कुमार और प्रदीप उरांव हैं.

 

 

21 फरवरी से 23 फरवरी तक मढ़ौरा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित है. कोच प्रभाकर सिंह मोनू ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 150 फुटबॉलर खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लें रहें है. बेहतर खेल प्रदर्शन वाले खिलाडियों का स्वामी विवेकानंद अंडर– 20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए औपबंधिक रुप से 30 खिलाडियों का चयन होगा।आने वाले खिलाड़ियों के लिए अवसान की सुविधा की जा दी गई. वहीं मैदान को भी पूरी तरह से खिलाड़ियों के लिए तैयार किया है. नेशनल चैंपियनशिप 2025 अप्रैल माह में आयोजित की जानी है, जिसको लेकर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने खिलाड़ियों के चयन के लिए मढ़ौरा में बिहार ट्रायल शिविर आयोजि है.

Loading

79
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़