CHHAPRA DESK – सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार को मेडल दिलाने का काम किया है. बताते चले कि हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम हाल में 23 से 25 तक नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिस प्रतियोगिता में सारण से आठ खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया. इस प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने मेडल जीतने में कामयाबी हासिल किया. सब जूनियर वर्ग में सुंदरम पासवान स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का मान बढ़ाया है. जबकि जूनियर 48 से 51 किलो भार वर्ग में सत्यम कुमार सिल्वर मेडल, बालिका सब जूनियर 35 से 38 भाड़ वर्ग में किरण कुमारी रजत पदक, जबकि जूनियर वर्ग में 42 से 44 भार वर्ग में रूबी कुमारी रजत पदक जीतकर बिहार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है.
बताते चलें कि सुंदरम पासवान और सत्यम कुमार दोनों सहोदर भाई हैं. वे इसके पहले भी बिहार को मेडल दिल चुके हैं. ऐसे यह तीन भाई हैं और तीनों भाई राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए बिहार को पहले भी मेडल दिला चुके हैं. दो नंबर भाई शिवम कुमार को पिछले वर्ष बिहार खेल सामान समझ से सम्मानित किया जा चुका है. इस बार भी शिवम राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएगा. छोटा भाई सुंदरम पासवान ने बताया कि स्वर्ण पदक के लिए चार राज्यों के खिलाड़ियों को हराकर जीत हासिल किया है. बताया कि इसका श्रेय वह दिव्यांशु कुमार जितेंद्र सर विवेक कुमार, सुरेश कुमार रजक, रवि शंकर शर्मा, सोनू कुमार को देना चाहता है.
उनकी बदौलत हम लोगों को बेहतर प्रशिक्षण मिला, जिसके वजह से इस प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल हुआ है. वहीं विवेक कुमार ने बताया कि हमारे यहां निशुल्क लड़की और लड़के को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिस पर शिक्षा विभाग के द्वारा साल में लाखों रुपए खर्च किया जाता है. लेकिन वह निशुल्क प्रशिक्षण देता है. जीत कर खिलाड़ी छपरा जंक्शन पर पहुंचे तो मुकरेरा पंचायत के मुखिया एवं विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज महतो, भाजपा नेता चरण दास, सारण ताइक्वांडो संघ के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कुमार, ताइक्वांडो कोच सुरेश कुमार रजक, महाबुद्दा क्लब के कोच रवि शंकर शर्मा, राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी अभिषेक कुमार उर्फ सोनू, अमित कुमार ने खिलाड़ी एवं कोच व टीम मैनेजर कों फूलमाला पहनाकर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.