नौकरी के नाम पर ₹30-30 हजार की ठ’गी के बाद करता था शो’षण भी ; दर्जनभर लड़कियों को बना रखा था बं’धक, महिला समेत दो गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर ₹30-30 हजार की ठ’गी के बाद करता था शो’षण भी ; दर्जनभर लड़कियों को बना रखा था बं’धक, महिला समेत दो गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर से नौकरी के नाम पर ₹30-30 हजार की ठगी करने और शोषण करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं दर्जनों लड़कियों को बंधक भी बनाया गया था, जो कि भाग कर थाने पहुंची और इस मामले में आरएचआई हर्बल कंपनी के कर्मियों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक महिला समेत दो कर्मियों को गिरफ्तार भी किया है. मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर का है, जहां, स्थानीय सुशीला भवन में आरएचआई हर्बल कंपनी का कार्यालय चलाया जा रहा था.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब झारखंड के दुमका जिला स्थित जामा थाना क्षेत्र के करैया गांव निवासी बलिधर राय की पुत्री संजू कुमारी एवं उसकी अन्य सहेलियों के द्वारा मुफस्सिल थाना में शिकायत की गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरएचआई हर्बल कंपनी की चंदा कुमारी एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

थाना पहुंचकर लड़कियों में आरएचआई हर्बल कंपनी कर्मियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

इस मामले में झारखंड निवासी संजू कुमारी के साथ ममता कुमारी, चांदनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, करिश्मा कुमारी, छपिया कुमारी, पार्वती कुमारी, हेमंती कुमारी सहित दर्जनों लड़कियों के द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को दिए गए आवेदन ने बताया गया है कि आरएचआई हर्बल कंपनी की चंदा कुमारी के द्वारा उन्हें झांसा देकर लाया गया कि हर्बल कंपनी की दवा पैकिंग करनी है. जिसके लिए सभी को ₹20 से ₹25 हजार का महीना दिया जाएगा. वहीं  उनसे ट्रेनिंग के नाम पर ₹30-30 हजार रुपए वसूल किए गए. जिसके बाद ट्रेनिंग समाप्त होने पर नौकरी और महीना की बात किए जाने पर उन लोगों का शोषण किया जाने लगा और सभी को बोला गया कि 10-10 लड़कियों को अपनी टीम में जोड़ें, उसके बाद ही नौकरी मिलेगी. जिसको लेकर संजू कुमारी के द्वारा अपने गांव की दर्जनो लड़कियों को भी वहां बुलाया गया और उन्होंने उनसे भी कंपनी के लोगों ने 30-30 हजार रुपए वसूल कर लिए, लेकिन नौकरी किसी को नहीं मिली.

आरएचआई हर्बल कंपनी के इन कर्मियों पर दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी

झारखंड निवासी संजू कुमारी एवं अन्य लड़कियों के द्वारा दर्ज गई दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत सरायबख्श गांव निवासी अजय कुमार पांडे का पुत्र ब्रजेश कुमार पांडे, मढौरा थाना क्षेत्र के गौण हथिसार गांव निवासी गणेश प्रसाद का पुत्र सिकंदर प्रसाद, मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र रूपक कुमार राज, भागलपुर जिला के कहलगांव थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी अशोक मालाकार का पुत्र राकेश कुमार एवं एक अन्य युवक कुंदन कुमार एवं चंदा कुमारी को भी अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदा कुमारी एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सभी को बंद कर किया जाने लगा शोषण

आरएचआई हर्बल कंपनी की कर्मी चंदा कुमारी, राकेश कुमार, बृजेश कुमार पांडे, सिकंदर प्रसाद, कुंदन कुमार सभी लड़कियों को बंद करूंगा शोषण किया जाने लगा. जिसके बाद किसी तरह बच बचा कर कुछ लड़कियां बाहर निकली और मुफस्सिल थाना पहुंची. जिसके बाद मुफस्सिल थाना ने चंदा कुमारी और राकेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए सभी लड़कियों को वहां से मुक्त कराया.

हर्बल कंपनी के नाम पर शहर में चल रहा धोखाधड़ी का खेल

बता दें कि छपरा शहर में हर्बल कंपनी के नाम पर सैकड़ो बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है. पहले तो उन्हें नौकरी के नाम पर बुलाया जाता है, फिर ट्रेनिंग के नाम पर उनसे हजारों रुपए की वसूली की जाती है और उसके बाद उनका शोषण शुरू होता है. लेकिन, जिला प्रशासन इन सबसे बिल्कुल अनजान बना हुआ है. हालांकि इससे पहले भी ऐसे मामले शहर के प्रभुनाथ नगर से सामने आ चुके हैं. जब सैकड़ो युवको के द्वारा प्रभुनाथ नगर मोहल्ला स्थित एक हर्बल कंपनी के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जाने लगा था और पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी तो हर्बल कंपनी बंद कर कर्मचारी भाग निकले थे.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़