GAYA DESK – बिहार के गया में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पांच बिहार के हैं और एक झारखंड का रहने वाला है. इनके पास से स्वाइप मशीन, एटीएम कार्ड, कैश समेत अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोधगया थाना क्षेत्र में महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. इसकी शिकायत एक पीड़ित के द्वारा एसएसपी के व्हाट्सएप पर की गई थी.
जिसमें बताया गया था कि उक्त कंपनी के नाम पर बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है. रुपयों की उगाही की जा रही है. जिसके बाद मामले को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम के द्वारा सबसे पहले बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तीपुर में छापेमारी की गई. यहां चिन्हित स्थान पर छापेमारी के दौरान एक मकान से पांच लोग भागते दिखे. यह देख पुलिस की टीम ने खदेड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा
महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा चल रहा था. बेरोजगार युवाओं से मोटी रुपयों की वसूली की जा रही थी. जहां छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें बिहार के पांच और झारखंड के एक अपराधी शामिल हैं. बताया जाता है कि बेरोजगार युवकों को चपेटे में ले नौकरी देने के नाम पर 30 हजार तक की उगाही की जा रही थी. वहीं, इस तरह का फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कुरमावां स्थित महाबोधि इंटरप्राइजेज के पास छापेमारी की गई, जहां से अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. यह झारखंड के पाकुड़ का रहने वाला है.
गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार अपराधियों में झारखंड के पाकुड़ निवासी अफरोज अंसारी के साथ मोतीलाल दास गोखड़ी (खगड़िया), जमशेद सनोद (भागलपुर), रजनीकांत (इमामगंज, गया), सुखेंद्र कुमार सुलमा (परैया, गया), सुभाष कुमार (पटना) शामिल है.