नौकरी के नाम पर फर्जी ज्वाईनिंग लेटर देकर रूपया ठगी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर फर्जी ज्वाईनिंग लेटर देकर रूपया ठगी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के थावे थाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर रुपए की ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में वादी शैलेश कुमार सिंह पिता स्व० रामाशंकर सिंह सा० रामचन्द्रपुर थाना थावे के आवेदन के आधार पर थावे थाना कांड संख्या 331/23 दर्ज किया गया. जिसमें वादी द्वारा नौकरी के नाम पर रूपयो की ठगी करने तथा जाली ज्वाईनिंग लेटर देने के आरोप में शहिद रजा, विश्वजीत सिंह एवं मनीष कुमार के विरूद्ध कांड दर्ज कराया गया था.

अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मोतिहारी जिला के बेलासपुर थाना अंतर्गत मोतिहारी निवासी हिसाबुदीन के पुत्र शहिद रजा, भोजपुर जिला के जगदीश पुर थाना अंतर्गत कवरा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह एवं मनीष कुमार सिंह को पटना से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ के कम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा नौकरी के नाम पर रूपया ठगी करने की बात स्वीकार की गई है. छापामारी टीम में पु०नि० सुजीत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा, पु०अ०नि० धीरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष थावे थाना, सि०/03 रवि शंकर सिंह तकनीकी शाखा, गृ०/3227 शिवधारी प्रसाद कुशवाहा थावे थाना एवं चौ० 3/2 सुमित कुमार मांझी थावे थाना शामिल थे.

Loading

56
1
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़