CHHAPRA DESK – नव वर्ष की संध्या बदमाशों ने मारपीट के बाद एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उस युवक का सीटी स्कैन कराया गया. क्योंकि, वह युवक बार-बार अचेत हो जा रहा था. जिसको लेकर बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू लगने से गंभीर युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा मठिया गांव निवासी तारकेश्वर सिंह का 23 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार सिंह बताया गया है.
अचेत होने के कारण उस युवक के ऊपर हमले के विषय में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. वहीं, इस घटना के संबंध में उसके परिवार वाले भी कुछ कहने से कतराते रहे. इस घटना की सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक युवक के अचेत होने के कारण इस मामले में बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस जांच कर रही है. इस घटना के बाद परिवार वालों के नववर्ष के जश्न का रंग फीका पड़ गया और वे लोग उसे लेकर पीएमसीएच गए हैं.