MOTIHARI DESK – एक माह पूर्व ही प्रियंका ने राजेश के साथ शादी किया था और उसी को मौत के घाट उतरवा दिया. दिल दहला देने वाली यह खबर बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आई है. घटना मोतिहारी के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के सिरहा गांव की है. बात यहीं खत्म नहीं हुई, अपने पति के मर्डर का लाइव वीडियो भी देखा तब उसे संतोष हुआ. यह पूरी शादी उसने अपने जीजा के साथ मिलकर रची थी. क्योंकि वह जीजा के इश्क में पहले से पागल हो चुकी है. इस पूरे वाक्या का खुलासा तब हुआ जब महिला पुलिस की गिरफ्त में आई.
बताया जा रहा है कि प्रियंका नाम की वह महिला पिछले चार वर्ष से अपने ही जीजा शम्भू प्रसाद संग अवैध संबंध बना कर रह रही थी. जब उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो शम्भू ने अपनी साली की शादी राजेश से करा दी. लेकिन यह शादी सिर्फ एक सामाजिक बंधन के लिए किया गया. अंदर ही अंदर साली जीजा का इश्क इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने मिलकर राजेश को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि नव विवाहिता प्रियंका कुमारी अपने जीजा मधुबन निवासी शम्भू प्रसाद के साथ 4 सालों से बेतहाशा प्यार करती थी. जिसकी जानकारी शम्भू के पत्नी यानि प्रियंका कि बहन को लगी जिसके बाद विवाद बढ़ा.
यही वजह थी जिस कारण शम्भू ने सिरहा गांव के राजेश से अपने साली का व्याह बीते मार्च महीने में काफी धूम धाम के साथ कराया. शादी के बाद भी शम्भू और प्रियंका के बीच प्यार कम नहीं हुआ और दोनों के बीच पहले की तरह नजदीकिया बानी हुई थी. जिसका विरोध राजेश भी करने लगा था. राजेश का यह विरोध प्रियंका और उसके जीजा शम्भू को नागवांर गुजरा जिसके बाद प्रियंका ने अपने ही पति के हत्या का षड्यंत्र रच दिया.
इस बीच शम्भू ने कुछ लोगो के साथ मिलकर राजेश की मुजफ्फरपुर के कांटी से एक शादी कार्यक्रम से अपहरण कर लिया और राजेश को लाकर हत्या कर झाड़ी में छुपा दिया. हत्या के दरम्यान प्रियंका शम्भू के फोन से लाइव जुड़ी हुई थी और पूरे हत्या को लाइव देख रही थी. इस बात का खुलासा खुद प्रियंका ने पुलिस के समक्ष की है. बहरहाल पुलिस अब कातिल जीजा के गिरफ्तारी के तलाश में जुटी हुई है. इस मामले का खुलासा पूर्वी चंपारण डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है.