नवरात्रि में लाल साड़ी में निकली नव विवाहिता की ला’श देख सभी की आंखे हुई नम : क्योंकि सैंया की पुलिस में हो गई नौकरी

नवरात्रि में लाल साड़ी में निकली नव विवाहिता की ला’श देख सभी की आंखे हुई नम : क्योंकि सैंया की पुलिस में हो गई नौकरी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां नवरात्रि का व्रत रखी महिला की ससुराल वालों ने दहेज में 10-12 लाख एवं कार के लिए उसकी हत्या कर दी. सूचना पर उसके मायके वाले दरियापुर थाना क्षेत्र उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने शव को दिखाने से मना कर दिया और बोले की दाह-संस्कार करने ले जा रहे हैं. जिसके बाद शक के आधार पर जब मायके वालों ने रास्ते में शव को रोक कर देखने की जिद की तो पता चला कि उस विवाहिता के गले पर काला जख्म का निशान था.

जिससे यह तो तय हो गया कि रस्सी के सहारे उसके गले को घोंटा गया है. यह देखकर मायके वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस के आने से पहले ससुराल वाले शव छोड़कर भाग खड़े हुए. तब मामला खुला कि उसके गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या की गई है. मृत नव विवाहित सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सराय साहू गांव निवासी हेमंत कुमार की 22 वर्षीय पत्नी रूबी कुमारी उर्फ रिया कुमारी बताई गई है. जो कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी उमेश महतो की पुत्री थी.

सुंदरता पर हुई थी बीते 25 नवंबर को शादी

रूबी की शादी सुंदरता के कारण बिना दान दहेज की हुई थी. उसकी शादी बीते वर्ष 25 नवंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन बाद में ससुराल वालों पर दहेज का भूत सवार हो गया.

पति की हुई बिहार पुलिस में नौकरी तो बदल गया स्वभाव

बता दे कि रूबी की शादी के समय हेमंत बेरोजगार था, लेकिन शादी के कुछ महीने ही बीते कि हेमंत की नौकरी बिहार पुलिस में हो गई और उसकी पोस्टिंग पटना में हो गई. शादी के बाद परिवार वालों के स्वभाव बदलते देर नहीं लगा और रूबी उर्फ रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. अंततः वर्ष लगने से पहले ही वह दहेज की बेदी पर बलि चढ़ा दी गई.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़