नवरात्रि में चैतन्य देवियों की झांकी का प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने किया आयोजन

नवरात्रि में चैतन्य देवियों की झांकी का प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने किया आयोजन

CHHAPRA DESK – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र के द्वारा शहर के दक्षिणी गुदरी राय के चौक पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी व चैतन्य देवियों की झांकी आयोजन किया गया. जिसमें ब्रह्मचारिणी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा आध्यात्म रहस्य के गूढ़ संदेश को समझाया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से जुड़ी माताओं, बहनों और भाइयों का विशेष सहयोग काफी सराहनीय है.

प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की छपरा स्थित सेवा केंद्र की संचालिका बीके अनामिका दीदी ने बताया कि लगभग 25 वर्षो से संस्था के द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इस झांकी में सभी कुंवारी कन्याओं के द्वारा मां का वेश धारण कर प्रदर्शनी दिखाया जा रहा है.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चौतन्य देवियों की अनूठी झांकी का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है. जिसका विधिवत उद्घाटन शहर के अधिकारियों, प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कराया जा रहा है. संस्था के द्वारा नवरात्रि के अक्सर पर चैतन्य देवियों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर माता के 9 सजीव स्वरूपों को दिखाया जा रहा है.

जिसके माध्यम से ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा बताया जा रहा है कि नवरात्र के अवसर पर माता की मूर्तियां तो विराजती हैं, लेकिन चौतन्य देवियों की झांकी बहुत ही कम देखने को मिलती है. स्थानीय सेवा केंद्र के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित झांकी में ज्ञान गंगा, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, काली, गायत्री, वैष्णव, उमा और फरिश्ता जैसी ब्रह्माचारिणी देवी के साक्षात दर्शन भक्तों द्वारा किया जा रहा है.

Loading

58
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़