नवविवाहिता की ग’ला द’बाकर ह’त्या ; ससुराल वालों पर आ’रोप, जांच में जुटी पुलिस

नवविवाहिता की ग’ला द’बाकर ह’त्या ; ससुराल वालों पर आ’रोप, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत ईशुपुर गांव में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि क्षेत्र में ऐसी भी चर्चा है कि उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.

जबकि गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की चर्चा भी चल रही है. मृत महिला जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत ईशुपुर गांव निवासी विकास कुमार की 20 वर्षीय पत्नी पुतुल कुमारी बताई गई है. उसकी मौत के बाद जहां मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है वही ससुराल वाले भाग चुके हैं. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस मामले में पूछे जाने पर दिघवारा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मायके वालों की सूचना के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी हो सकेगी की महिला की गला दबाकर हत्या की गई या फंदे पर लटकने से मौत हुई है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़