GAYA DESK – गया पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने इमामगंज थाना क्षेत्र के मनोबर छोटा करासन पुल के पास निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को धमकी देकर लेवी मांगी थी. इस दौरान गोलीबारी भी की गई थी. धमकी देने में कुल चार अपराधी शामिल थे, जिनमें से पुलिस द्वारा एक को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छोटका करासन टोला मोनबार गांव में सोरहर नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा है.
जहां 5 मई को कुछ अपराधियों ने लेवी की मांग करते हुए फायरिंग की थी. सूचना मिलने के बाद इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भाग गये थे. अपराधियों ने पुल निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग की थी. अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग करता था. इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस जिसकी तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लूटे गए मोबाइल से ये लोग कंपनी से लेवी की मांग करते थे.बताया गया कि इस दौरान नक्सलियों ने 5 मई को सबसे पहले पुल निर्माण कार्य वाले स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और मुंशियों के साथ मारपीट करते हुए लेवी की मांग की और फिर कई राउंड गोलीबारी करते हुए दहशत फैलाकर भाग निकले.