PATNA DESK – पटना के मसौढ़ी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाटलिपुत्र सांसद सह एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर गोलीबारी और हमला हुआ है. इस हमले में उनके दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं. इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह से उनके कार्यकर्ता के सिर में काफी चोटें लगी है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

साथ ही आरोपियों को पहचानने में पुलिस लगी हुई है और इसको लेकर के छापेमारी भी कर रही है. रामकृपाल यादव के समर्थकों के अनुसार सभी राजद समर्थक थे जो कि बीस से पच्चीस की संख्या में थे. इस मामले में सांसद रामकृपाल यादव ने लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनके क़ाफ़िले पर हमला किया गया और गोली चलायी गई है. दिये गये आवेदन पर FIR किया गया गया है.

क्या कहते हैं सिटी एसपी
इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि जहानाबाद पटना रोड के गोपालपुर मठिया गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है. रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला किया गया है. जिसमें उनके कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उक्त कांड के आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सारे बिंदु अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट किए जाएंगे. FIR में 9 प्राथमिकी अभियुक्तों का उल्लेख है.

![]()

