नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने सभी लंबित वादों के निष्पादन के लिए पदाधिकारियों को दिया निर्देश

नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने सभी लंबित वादों के निष्पादन के लिए पदाधिकारियों को दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –   सारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज उप विकास आयुक्त सहित जिला स्तरीय एवं क्षेत्रीय स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ लंबित नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित वादों की गहन समीक्षा कर सूची तैयार करते हुए सभी वादों में सूचना सात हुआ है कि नहीं इसकी जानकारी लें. अगर सूचना सात हो गया है तो सभी देनदारों को शत प्रतिशत तामिला हुआ है कि नहीं, तामिला हो गया है तो निर्धारित अवधि के उपरान्त कारण पृच्छा हुआ है कि नहीं जानकारी लें.

अगर कारण पृच्छा हुआ है और जवाब नहीं आया तो सभी संबंधित वादों में वारंट निर्गत करने की स्थिति तक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए थानावार वाद संख्या तथा वारंटी के पूर्ण विवरण के साथ जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिससे कि पुलिस अधीक्षक के स्तर से सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर राशि की वसूली की जा सके तथा दैनिक समाचार पत्रों में भी इसे प्रकाशित कराया जा सके.

उप समाहर्ता, बैंकिंग, नीलाम पत्र पदाधिकारी तथा प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक को निर्देश दिया गया कि संयुक्त रूप से सभी बैंकों के साथ बैठक कर फरवरी के प्रथम सप्ताह में रोस्टर तैयार कर सभी बैंकों को अपने अपने नीलाम पत्र पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करें. साथ ही पंजी 9 एवं 10 का मिलान करते हुए जो मामले काफी पूर्व से लोक अदालत से निष्पादित हो गए हैं, उन मामलों को लिखित रूप में लंबित वादों की सूची से हटवाना सुनिश्चित करेंगे. जिससे कि सभी लंबित वादों की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके तथा उसी के अनुसार राशि की वसूली हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़