CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत केवाड़ी कला गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटके हुए पाया गया. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही मौके पर पहुंचे अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मृत युवक जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के केवाड़ी कला गांव निवासी भदई राय का 20 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार बताया गया है. जो कि पिकअप वैन चलाता था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान अमेरिका के परिवार वालों ने बताया कि गांव के कुछ लड़कों के साथ उसका उठना बैठना रहता था.
उन्हें अंदेशा है कि उन लोगों के द्वारा ही उसकी फंदा लगाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. बताया जा रहा है कि बीते वर्ष ही उसकी शादी हुई थी. वही गांव में चर्चा है कि उसका किसी और से पूर्व में प्रेम प्रसंग चलता था. इस घटना को भी उसी प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है क्योंकि शादी के बाद भी वह घंटो फोन पर लगा रहता था. वही इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर सुसाइड किए जाने का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.