नेपाली नाबालिग लड़की से जबरन करवाता था आर्केस्ट्रा में अश्लील गीत पर डांस

नेपाली नाबालिग लड़की से जबरन करवाता था आर्केस्ट्रा में अश्लील गीत पर डांस

CHHAPRA DESK –  सारण जिलांतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ एक अधेड़ व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जो बरामद लड़की से आर्केस्ट्रा में जबरन नृत्य करवाता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाने में पदस्थापित एसआई मनोज कुमार सिंह कुछ महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती में निकले थे. तभी करीब 10 बजे उन्होंने नाबालिग लड़की को साथ लेकर एक अधेड़ व्यक्ति को दाउदपुर स्टेशन की ओर जाते हुए देखा. जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह उसकी बेटी है.

Add

जब लड़की को अलग हटाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम पांच साल से साथ में है. वह मुझे प्रताड़ित करके आर्केस्ट्रा में प्रोग्राम करवाता है. वह लड़कियों को पैसे का लालच देकर बहला-फुसलाकर दूसरे जगह ले जाता है और अश्लील गानों पर नृत्य करवाता है. काम नही करने पर मारपीट भी करता है तथा घर में बंद करके रखता है. उसके बाद दोनों को थाने लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल देश के परसा जिला के हरपतगंज निवासी ज्ञानचंद भगत का पुत्र हीरालाल प्रसाद बरही बताया जाता है,

जबकि बरामद लड़की भी नेपाल के कास्की जिला की रहने वाली बतायी जाती है. उक्त सम्बंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि बरामद लड़की के आरोप के बाद पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर एसआई मनोज कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर पॉक्सो समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया वहीं बरामद लड़की बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़