SITAMARHI DESK + सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना पुलिस ने शराब लदे एक पिकअप से 13 सौ तीस पीस नेपाली सौफी शराब बरामद कर दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड 6 निवासी राम बाबू दास के पुत्र अमित कुमार व खड़का निवासी प्रहलाद यादव के पुत्र आलोक कुमार के रूप में की गई है. इस संदर्भ में थाना के पुअनि रंजीत कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया की सूचना मिली थी की खड़का वार्ड 20 में गुड्डू कुमार के आम के बगीचे में बड़ी मात्रा में शराब की खेप उतारी जा रही है.
तत्काल थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुअनि रंजीत कुमार द्वारा सूचना के सत्यापन और अग्रतर कारवाई करते हुए छापेमारी की गई. जहां पुलिस को देख इक्कठा चार पांच लोग भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने अमित और आलोक को पकड़ लिया. तीन व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. वही गाड़ी की तलाशी लेने पर शराब की खेप को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया की उत्पाद अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को रविवार की रोज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.