नेट की तैयारी करता था अरुण ; सड़क हादसे का हो गया शिकार तो मां की स्थिति बिगड़ी

नेट की तैयारी करता था अरुण ; सड़क हादसे का हो गया शिकार तो मां की स्थिति बिगड़ी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में आज रात्रि हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत भटकेसरी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार के रूप में की गई है, जो कि नेट की तैयारी करता था. दुर्घटना जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत हसुलाही गांव स्थित आईटीआई के समीप हुई है. बताया जाता है कि अरुण किसी कार्य से स्कूटी लेकर जा रहा था. उसी बीच थाना क्षेत्र अंतर्गत हसुलाही के समीप सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

तब आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी. लेकिन, रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. इस घटना के संबंध में मतक के पिता ने बताया कि अरुण नेट की तैयारी करता था और स्कूटी लेकर किसी कार्य से जा रहा था. उसी बीच सड़क दुर्घटना उसकी मौत हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़