CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच-531 पर 3 वर्षीय मासूम सड़क हादसे का शिकार हो गया. अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. दुर्घटना एन एच-531 पर एकमा रजिस्ट्री कचहरी एवं हाई स्कूल के बीच हुआ है. वहीं घटना से आक्रोशित मासूम के परिवार वालों एवं ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
हालांकि सूचना के बाद एकमा थाना अध्यक्ष एवं रसूलपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया. मृत मासूम की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी गांव निवासी अमित सिंह के 3 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार उर्फ डब्बू के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरुष अपनी दादी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय के सामने स्थित पैथोलॉजिकल लैब में आया था.
जहां, उसकी दादी का ब्लड जांच कराया जाना था. उसी क्रम में वह मासूम खेलते-खेलते रोड पर चला गया और अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं एकमा थाना अध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है.