NIA (एनआईए) की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) लीडर महबूब आलम नदवी के घर पांचवी बार की रेड ; पूर्व में घर पर चस्पा किया जा चुका है पोस्टर

NIA (एनआईए) की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) लीडर महबूब आलम नदवी के घर पांचवी बार की रेड ; पूर्व में घर पर चस्पा किया जा चुका है पोस्टर

KATIHAR DESK – NIA (एनआईए) की टीम ने बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत हसनगंज थाना इलाके के मुजफ्फर टोला इलाके में रेड किया. एनआईए की टीम सीधे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लीडर महबूब आलम नदवी के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की और कई दस्तावेज खंगाले. वहां एनआईए की टीम ने 3 घंटे तक रेड किया. वहीं सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने पूछताछ के लिए मोहम्मद नदवी के भाई मोहम्मद जावेद को अपने साथ ले गई है. NIA (एनआईए) की टीम ने बिहार के अलावा कर्नाटक, केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापामारी की है.


नदवी के रिश्तेदार के घर में भी छापेमारी

स्थानीय लोगों का कहना है NIA की टीम लोकल पुलिस के साथ 3 गाड़ी से महबूब आलम नदवी के घर पहुंची. टीम ने घरवालों से पूछताछ की और कई दस्तावेज खंगाले. उसी बीच टीम के कुछ सदस्य महबूब आलम नदवी के रिश्तेदार नासिर हुसैन के घर में भी छापेमारी की. बता दें कि NIA (एनआईए) की टीम महबूब आलम नदवी के घर पहले भी चार बार छापेमारी कर चुकी है. इतना ही नहीं उसके घर पर पोस्टर भी चस्पा किया गया था, लेकिन वह अभी तक वह NIA की गिरफ्त में नहीं आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महबूब आलम नदवी प्रतिबंधित संगठन PFI का नेता है. फुलवारीशरीफ केस के बाद NIA की टीम उसकी तलाश कर रही है.

Loading

45
E-paper देश ब्रेकिंग न्यूज़