नीचे थोक दुकान ऊपर चल रहा था गोरी का दुकान, पर सभी फरार ; सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जड़ दिया दूसरा ताला, मौके से बाइक जब्त

नीचे थोक दुकान ऊपर चल रहा था गोरी का दुकान, पर सभी फरार ; सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जड़ दिया दूसरा ताला, मौके से बाइक जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में समय-समय पर देह व्यापार के मामले सामने आते रहते हैं, कभी होटल में तो कभी विवाह भवन में तो कभी घर में भी ऐसे मामले के खुलासे होते रहे हैं और पुलिस उसमें कार्रवाई भी करती है. ताजा मामला शहर के नगर थाना अंतर्गत शिल्पी पोखरा के समीप के सामने आया है. जहां एक थोक दुकान के अंदर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. दुकान कम चलने और कर्ज होने के कारण प्रायः बाहर से बंद ही रहता था और सिर्फ सर्फ की सप्लाई देने के लिए ही ताला खोला जाता था. लेकिन इस दुकान की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा करीब एक वर्षों से फल फूल रहा था. मोहल्लेवासी त्रस्त थे, लेकिन बात वही थी कि “बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा”

Add
दुकान की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

बतला दें कि उक्त फ्लैट को शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक मोहल्ला निवासी दीपू कुमार के द्वारा किराए पर ले रखा गया था. जिसमें सर्फ का होलसेल कारोबार चलता था. लेकिन, इस कारोबार के घाटे में चलने के बाद उसकी आड़ में में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. जिसको लेकर मोहल्ले वासियों के द्वारा इसके पूर्व एकत्रित होकर दीपू को समझाने बुझाने के बाद उसे इस शर्त पर मामला दबाया गया था कि वह इस धंधे को आगे नहीं करेगा. लेकिन, वह सेक्स रैकेट के धंधे को जारी रखा. इससे आजिज जाकर मोहल्ले वासियों ने बाहर हो-हंगामा करना शुरू कर दिया तो लड़का लड़की फरार हो गये और दुकानदार भी आनन-फानन में दुकान बंद कर अपनी बाइक व सर्फ के कुछ बोरे सड़क पर ही छोड़कर शिल्पी पोखरा के रास्ते भाग निकला.

 

हो-हंगामा के बीच स्थानीय लोगों ने किया पुलिस को फोन

मोहल्ले वासियों के आक्रोश के बाद 112 डायल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद नगर थाना को भी इसकी सूचना दी गई. जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक वे लोग उस घरेलु दुकान में ताला बंद कर भाग चुके थे. लेकिन सर्फ की कुछ बोरी और दीपू की बाइक सड़क पर ही थी, जिसे छोड़कर भागना पड़ा. नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन घर में ताला बंद होने के कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी.

हालांकि उस दौरान मकान मालिक को भी फोन किया गया लेकिन मकान मालिक के छपरा से बाहर होने के कारण ताला नहीं तोड़ा जा सका. अंततः पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वहां एक और ताला जड़ दिया गया. ताकि, गृह स्वामी के पहुंचने के बाद सबके सामने ताला खोला जाए और इस मामले से पर्दा उठ सके. हालांकि मोहल्ले वासियों ने दावा किया है कि वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद होंगे.

Loading

181
Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़