SIWAN DESK – निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवान के महराजगंज में भूमि उप समाहर्ता को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान कलर्क के हाथ में 20 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए. मंगलवार की शाम पटना से आई विशेष निगरानी विभाग की टीम ने सिवान जिले में बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी ने महाराजगंज स्थित भूमि उपसमाहर्ता राम रंजन सिंह के आवास पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उनके यहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और 20 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.
निगरानी विभाग की टीम की अगुवाई कर रहे डिप्टी एसपी सुधीर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भूमि उप समाहर्ता के आवास पर उनके क्लर्क के हाथ से रुपये बरामद किये गये हैं. अभी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद ही अधिकृत रूप से कुछ भी कहा जा सकेगा. बताया जाता है कि शाम सात बजे के बाद आधा दर्जन सदस्यों के साथ निगरानी विभाग के डिप्टी एसपी सुधीर कुमार ने भूमि उप समाहर्ता के प्राइवेट आवास पर दबिश दी. उस दौरान टीम पहले भूमि उप समाहर्ता को पूछताछ के लिए एक अलग कमरे में ले गयी.
देर रात तक आवास पर ही मौजूद है टीम
जिसके बाद टीम के कुछ सदस्य सफेद रंग की बोलेरो में बैठा कर भूमि उपसमाहर्ता को अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गये. हालांकि, कुछ देर बाद टीम भूमि उपसमाहर्ता को लेकर वापस पुनः उनके प्राइवेट मकान पर पहुंची. हालांकि देर रात तक भूमि उप समाहर्ता के आवास पर ही टीम जमी रही.