निगरानी विभाग ने डीसीएलआर के कलर्क को रंगे हाथ पकड़ा ; डीसीएलआर भी हिरासत में

निगरानी विभाग ने डीसीएलआर के कलर्क को रंगे हाथ पकड़ा ; डीसीएलआर भी हिरासत में

SIWAN DESK – निगरानी इकाई की टीम ने सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र चौक के पास डीसीएलआर ऑफिस के क्लर्क को 20 हजार रूपया घूस लेते हुए पकड़ा है. पकड़े जाने के बाद क्लर्क संतोष कुमार और डीसीएलआर राम रंजन सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग के डिप्टी एसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. रात करीब 10.30 बजे तक डीसीएलआर ले आवास और कार्यालय पर छापेमारी चलती रही. इस मामले में डिप्टी एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित मामले में डीसीएलआर द्वारा घुस मांगने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. हालांकि कोई भी अधिकारी कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है की जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट रूप से कोई जानकारी दी जाएगी.

सुधार के नाम पर मांगे थे 1.5 लाख

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत सूर्यपुरा निवासी सुबोध कुमार ने निगरानी विभाग में घूस मांगने को लेकर शिकायत किया था. सुबोध कुमार ने बताया की उनके जमीन का गलत म्यूटेशन कर दिया गया है. उस जमीन में एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा किया है। उसे सही करने के लिए डीसीएलआर पैसे की मांग कर रहे थे. डीसीएलआर ने 1.5 लाख रुपया की मांग किया था.जिसके बाद सुबोध कुमार ने इसकी शिकायत विशेष निगरानी इकाई से किया था. शिकायत के बाद मंगलवार की रात विशेष निगरानी की टीम ने छापेमारी किया और डीसीएलआर ऑफिस के क्लर्क को 20 हजार रूपया लेते हुए पकड़ लिया है. फिलहाल क्लर्क और डीसीएलआर से पूछताछ की जा रही है. वहीं उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी जारी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़