
CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के द्वारा आज छपरा नगर निगम आयुक्त, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको एवं उनकी टीम, अंचलाधिकारी सदर तथा अमीन के साथ छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड अंतर्गत खनुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर एवं अंचलाधिकारी सदर को साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक अविलंब पुनः मापी कराते हुए उक्त स्ट्रेच में अवस्थित सभी प्रकार के अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया.

वरीय परियोजना अभियंता, बुडको को छपरा नगर निगम अंतर्गत शेष खनुआ नाला के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जटही पोखरा तक नाला निर्माण का कार्य भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक तथा उससे आगे तेल नदी तक मनरेगा के माध्यम से नाला उड़ाही का निर्देश दिया गया. बता दें कि खनुआ नाला निर्माण को लेकर अब तक 286 से अधिक दुकानों को तोड़ा जा चुका है. वही खनुआ नाला अभी भी अतिक्रमण की चपेट में है.

जिसके कारण निर्माण कार्य में दिक्कतें रही है वहीं खनुआ मोहल्ला के समीप भी खनुआ नाला पूरी तरह कचरे से पटा पड़ा हुआ है. जिसके कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है. अतिक्रमण के कारण खनुआ नाला अपने वास्तविक स्वरूप में भी नहीं बन पा रहा है. बता दें कि खनुआ नाला 10 फीट से लेकर 50 फीट की चौड़ाई और 9 फीट की गहराई में है, लेकिन इसे सिर्फ 10 फुट में ही बनाया जा रहा है ऐसी स्थिति में इस नला के बनने के बाद भी भविष्य में जल जमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पाएगा. वस्तुत: एनजीटी के आदेश का जिक्र करें तो इस खनुआ नाला को उसके वास्तविक स्वरूप में ही बनाया जाना है.

![]()

