CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जासा टोला में एक धार्मिक संस्था के निर्माणाधीन भवन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़ फोड़ कर दिया. तोड़-फोड़ कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मिशनरी संस्था गरीब ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रही है. ग्रामीणों ने अभी आरोप लगाया है कि उक्त जमीन को विद्यालय खोलने के नाम पर मिशनरियों ने लिया था और उस पर चर्चा का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों ने अर्द्धनिर्मित भवन में तोड़फोड़ की. उन्होंने बिल्डिंग की सेंट्रिंग का पटरा और बिजली का मीटर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है. वहीं गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
बीते दिन ग्रामीण के द्वारा की गई थी शिकायत
बता दें कि स्थानीय निवासी रामदास मांझी ने 3 अप्रैल को थाने में इसको लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया था कि मिशनरी के द्वारा प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. उनका आरोप है कि पिछले दो साल से मिशनरी संस्था के लोग दलित बस्ती में सक्रिय हैं. वे लोगों को पैसे और अनाज का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में बीते दिनों एसपी द्वारा बयान जारी किया गया था कि उक्त मामले की जांच कराई जा रही है लेकिन फिलहाल इसमें प्रलोभन देकर धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.