निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने को लेकर शिक्षक पर की गई कार्रवाई ; डीएम ने कहा निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कठोर दंडात्मक कार्रवाई

निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने को लेकर शिक्षक पर की गई कार्रवाई ; डीएम ने कहा निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कठोर दंडात्मक कार्रवाई

CHHAPRA DESK –  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूरे राज्य में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी है. इस कार्य में सभी बीएलओ के साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं ताकि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा किया जा सके. वहीं सोनपुर अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बतरौली-01 के विशिष्ट शिक्षक जिवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर उनके उपर कार्रवाई की गई है. इस संबंध में सोनपुर के अनुमण्डल

Add

पदाधिकारी द्वारा उनके असहयोग के कारण पुनरीक्षण कार्यक्रम बाधित होने के कारण इनके विरूद्ध कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई है. निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में असहयोग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर के प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारम्भ करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को दिया है. इस मामले में डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वालों एवं सहयोग नहीं करने वालों के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़