
PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. यह घटना एनआईटी के बिहटा कैंपस स्थित हॉस्टल की है. छात्रा पल्लवी रेड्डी (19) आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी. उसकी आत्महत्या की खबर जैसे एनआईटी पटना कैंसप तक पहुंची, वहां मौजूद स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्र हंगामा करते हुए कैंपस से बाहर निकल गए और नारेबाजी करने लगे. हंगामे की खबर मिलते ही पीरबहोर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने छात्र-छात्राओं को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस एनआईटी कैंपस के अंदर भेजा.

फिर स्टूडेंट्स कैंपस के अंदर ही धरना प्रदर्शन करने ग गए. बिहटा थानेदार राजकुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हॉस्टल प्रबंधन छात्रा को लेकर अस्पताल चला गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया. हंगामे को लेकर कैंपस में भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई. एनआईटी के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आरोप लगाए कि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले को दबाने की कोशिश की गई. पल्लवी के फंदे पर लटके हुए पाए जाने के बाद हॉस्टल की छात्राओं को उनके कमरों में बंद कर दिया गया.

![]()

