नीतीश सरकार ने 25 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर पोस्टिंग ; यतेंद्र कुमार पाल बने छपरा का  DDC ; छपरा नगर आयुक्त गये ; जाने किनको क्या मिला पोजीशन

नीतीश सरकार ने 25 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर पोस्टिंग ; यतेंद्र कुमार पाल बने छपरा का DDC ; छपरा नगर आयुक्त गये ; जाने किनको क्या मिला पोजीशन

PATNA DESK – नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 25 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. सारण समेत कुछ शहरों के सिटी कमिश्नर बदले गए हैं. 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. बुधवार को जारी आईएएस ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार सारण के नगर आयुक्त सुमित कुमार को पश्चिम चंपारण का उपविकास आयुक्त बनाया गया है. इनके साथ ही 14 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, 11 अधिकारियों को वर्तमान पद से मुक्त कर पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है. वहीं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और बिहार खेल प्राधिकरण के सचिव पंकज कुमार राज की सेवा वापस गृह विभाग को सौंप दी गई है.

इनका हुआ ट्रांसफर

छपरा के सिटी कमिश्नर सुमित कुमार को बेतिया का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. खगड़िया की उप विकास आयुक्त प्रीति को बतौर भागलपुर सिटी कमिश्नर तैनात किया गया है. मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया में उप विकास आयुक्त बनाकर भेजा गया है. सासाराम नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को छपरा का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसी तरह, छपरा की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी को स्थानांतरित करते हुए नवादा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. दीपक कुमार मिश्रा को नवादा उप विकास आयुक्त से नालंदा का सिटी कमिश्नर तैनात किया गया है.

मोतिहारी सदर के अनुमंडल अधिकारी श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का उप विकास आयुक्त बनाकर भेजा गया है. बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया को खगड़िया का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. वहीं बगहा की अनुमंडल पदाधिकारी अनुपमा सिंह का तबादला आरा कर दिया गया है, जहां वह उप विकास आयुक्त का पदभार देखेंगी. वैशाली जिले के महुआ की अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री को पूर्णिया का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है. दानापुर (पटना) के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह को भागलपुर में उप विकास आयुक्त बनाकर भेजा गया है. सोनपुर (सारण) के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक को उप विकास आयुक्त, गोपालगंज तैनात किया गया है. पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर का ट्रांसफर नालंदा कर दिया गया है, जहां वे उप विकास आयुक्त का पद संभालेंगे.

 

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़