नवविवाहिता की फंदा लगाकर हत्या ; ससुरालीजन घर छोड़कर फरार

नवविवाहिता की फंदा लगाकर हत्या ; ससुरालीजन घर छोड़कर फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरलाही अभिमान गांव में नवविवाहिता की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस सूचना के बाद मायके वालों में रोना-पीटना लग गया. इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके मायके वालों को सुपुर्द किया गया है. मृत महिला जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभियान गांव निवासी पप्पू कुमार राय की 25 वर्षीय पत्नी सरस्वती कुमारी बताई गई है. जो कि जिले के परसा थाना क्षेत्र के राम करवा गांव निवासी सुबास राय की पुत्री थीं.

दो वर्ष पहले हुई थी शादी

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि उनके द्वारा दान-दहेज के साथ उसकी शादी 2023 में ढोरलाही अभिमान निवासी पप्पू कुमार राय के साथ की थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और दहेज के लिए ही उसकी हत्या कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. उन लोगों को पड़ोसियों के द्वारा इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वह लोग भागे-भागे उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि कमरे में वह लेटी पड़ी है और घर के लोग फरार हो चुके हैं. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

क्या कहती है पुलिस

इस घटना को लेकर गांव में कई तरह के चर्चे हो रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने आपसी विवाद में फांसी लगा आत्महत्या कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसके गले में रस्सी लगाकर या रस्सी से गला घोंटकर हत्या होना प्रतीत हो रहा है. अमनौर थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया कि घटना के संदर्भ में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है और जांच-पड़ताल कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़