CHHAPRA DESK – श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा आगामी 13 मार्च को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाजार समिति, छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में ऑपरेटर, क्वालिटी एश्योरेंस इंस्पेक्टर एवं हेल्पर पद के लिए नेहा एंटरप्राइजेज नियोक्ता कंपनी भाग लेगी.
ऑपरेटर पद के लिए पद के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं, 12वीं एवं आईटीआई पास है. जिसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है. उनका सैलरी ₹20000 से 21000 होगा एवं कार्य स्थल अहमदाबाद, गुजरात होगा. वहीं हेल्पर पद के लिए न्यूनतम योग्यता नॉन मेट्रिक एवं 10th होगा. उनके लिए सैलरी ₹18000 से 19 000 एवं कार्य स्थल अहमदाबाद गुजरात होगा. इसके अलावा उनको पीएफ, ईएसआईसी, कैंटीन फैसिलिटी एवं ड्रेस कंपनी द्वारा दिया जाएगा. रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे.
नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा.