नोनिया सेना के बैनर तले थाना पर प्रदर्शन ; आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

नोनिया सेना के बैनर तले थाना पर प्रदर्शन ; आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र में बीते 17 दिसंबर की शाम थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में गेंहू पिसवाकर घर लौट रही मां बेटी को मारपीटकर जख्मी कर देने के मामले में आरोपितों के खिलाफ अबतक कोई पुलिसिया कार्रवाई नही होने के विरोध में सोमवार को नोनिया सेना के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मारपीट के मामले में 17 दिसंबर को ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पीड़ितों के साथ आरोपितों ने पूर्व में भी मारपीट की थी.

पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नही की गयी, जिससे आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है और वे खुलेआम गांव में घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें बचा रही है. मालूम हो कि 17 दिसंबर की शाम  मोहन महतो की पत्नी चंपा देवी अपनी पुत्री काजल कुमारी के साथ गेंहू पिसवाकर घर लौट रही थी, उसी दौरान कामेश्वर साह के परिजनों ने हमला कर दिया था. जिसमे मां-बेटी जख्मी हो गयी थीं. मौके पर उपस्थित अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आरोपितों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ.

Loading

67
E-paper Social