एनपीएस व यूपीएस सहित सभी मुद्दों पर रेल कर्मियों को हक दिलाने में मददगार साबित होगा यह चुनाव : जोनल सेक्रेटरी रमेश मिश्रा

एनपीएस व यूपीएस सहित सभी मुद्दों पर रेल कर्मियों को हक दिलाने में मददगार साबित होगा यह चुनाव : जोनल सेक्रेटरी रमेश मिश्रा

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन द्वारा आगामी दिसंबर में होनेवाले चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में बुधवार को नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल सेक्रेटरी रमेश मिश्रा ने जंक्शन के एस एस कार्यालय, कोचिंग डिपो, इलेक्ट्रिकल विभाग, रेलवे अस्पताल समेत सभी विभागों में मिलकर कर्मियों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं उन्होंने बताया कि रेलवे में कर्मियों को हक दिलाने का कार्य पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन की जीत ही नई दिशा को तय करगी. पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी ने बताया कि प्रत्येक कार्य स्थल पर डोर टू डोर रेलवे कर्मचारियों से सम्पर्क किया गया और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पक्ष में मतदान करने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की जा रही है.

Add

उन्होंने कहा कि अभी सबसे ज्वलंत मुद्दा कर्मचारियों के बीच एनपीएस व यूपीएस का है. जिसकी लड़ाई रेलवे कर्मचारी हित में सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ लड़ रहा है.बाकी यूनियन केंद्र सरकार के आगे नतमस्तक हैं. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब कर्मचारियों का पास, छुट्टी, दवा आदि ऑनलाइन है तो प्रोमोशन भी रेलवे ऑनलाइन करे. पास के बदले कर्मचारी को रेलवे राशि मुहैया कराए, क्योंकि रेलकर्मी कहीं जाना चाहता है तो आरक्षित बर्थ नहीं मिलता. रेल प्रशासन कर्मचारीयों से आठ घंटे ड्यूटी कराए और प्रोपर रेस्ट दे.

कर्मचारी हित में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा कराए गए कार्यों को तथा ओपीएस की लड़ाई एनएफआईआर द्वारा लड़ कर लेने की बात कही. किसी रेलवे कर्मचारी का मतदान नहीं छुटे इसके लिए रेलकर्मियों को मुस्तैद होना होगा. मंडल अध्यक्ष ने रेलकर्मियों को बताया कि छपरा में दो पोलिंग बूथ होगा जिसमें एक सिनियर सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय में तथा दूसरा सीडीओ कार्यालय में. इस जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष के साथ एस आर सहाय, अमिताभ गौतम, रवि भूषण सिंहा, मंडल संगठन मंत्री एलके शर्मा, मोहम्मद नसीरुद्दीन तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अन्य नेता मौजूद थे.

Loading

67
E-paper