छपरा में रेलवे के ठेकेदार को मारपीट कर ₹1 लाख की लूट ; सोनपुर क्षेत्र में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं

छपरा में रेलवे के ठेकेदार को मारपीट कर ₹1 लाख की लूट ; सोनपुर क्षेत्र में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं

CHHAPRA DESK- सारण जिले के सोनपुर डीआरएम कार्यालय के समीप अपराधियों ने रेलवे के एक ठेकेदार से मारपीट के बाद ₹1 लाख लूटकर फरार हो गये. घटना गुरुवार की संध्या की बताई जा रही है.

इस घटना के बाद रेल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पटना भूतनाथ रोड के रेलवे ठेकेदार विनोद कुमार सिंह के साथ मारपीट करते हुए उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. बताया जाता है कि वह नयागांव के एक बैंक से रुपए निकालकर सोनपुर रेल मंडल कार्यालय पहुंचे ही थे तभी अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दिया है.

उक्त ठेकेदार ने इस बात की जानकारी हरिहरनाथ ओपी पुलिस को दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि सोनपुर में लूट की घटना आम हो गई है. जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. आसपास के लोगों का कहना था कि एक पखवाड़े के अंदर सोनपुर तथा आसपास के इलाके में लगभग आधा दर्जन लूट की घटना हुई है. इसे लेकर कई प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है.

लेकिन अपराधियों पर पुलिस का खौफ तनिक भी नजर नहीं आ रहा है और वे लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिन सोनपुर से ड्यूटी कर भरपुरा अपने घर जा रहे रेलवे गार्ड के साथ लालू यादव चौक के समीप बदमाशों ने कट्टा के बल पर लूटपाट किया था. लूटपाट के क्रम में उक्त गार्ड भरपुरा के स्वर्गीय प्रदुमन सिंह का पुत्र पातालेश्वर नाथ सिंह को कट्टा के बट से सिर फोड़ कर लहुलुहान कर दिया था. जिसके बाद बदमाशों ने गार्ड का मोबाइल व पर्स में रखे 1700 रुपए तथा अन्य कई सामान लूट लिया. इसे लेकर गार्ड सोनपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

 

आसपास के लोगों का कहना है कि राहर दियारा तथा पहाड़ी चक में एक दर्जन से ऊपर जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है. यहां 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में जुआ खेलने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. असामाजिक तत्व के जुटान होने से आसपास में इस तरह की घटना घटित हो रही है. जुआ के अड्डे पर प्रत्येक दिन लाखों रुपए का वाला न्यारा तो होता ही है वही धड़ल्ले से शराब की बिक्री भी होती है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़