ऑनलाइन फ्रॉड करने का नोटिस मिलने से दर्जनों महिला पहुंची समस्तीपुर ; खुद को निर्दोष बताते हुए कहा पैसे कहां से आए और कहां गए इसकी उन्हें जानकारी नहीं

ऑनलाइन फ्रॉड करने का नोटिस मिलने से दर्जनों महिला पहुंची समस्तीपुर ; खुद को निर्दोष बताते हुए कहा पैसे कहां से आए और कहां गए इसकी उन्हें जानकारी नहीं

CHHAPRA DESK –  साइबर थाना पुलिस समस्तीपुर से नोटिस मिलने बाद स्वयं को निर्दोष साबित करने को ले एक दर्जन महिलाएं मशरक नगर पंचायत चेयरमैन सोहन के नेतृत्व में समस्तीपुर पहुंची. उनके साथ उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, वार्ड पार्षद नैमुददीन भी समस्तीपुर पहुंचे. जहां सभी ने साइबर थानाध्यक्ष से स्वयं के निर्दोष होने की बात कही. सभी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर उनके साथ फ्राड किया गया है. उनके केवाईसी का गलत उपयोग हुआ है. यह मोबाइल नंबर उनका नहीं है. खाता पीएम किसान के नाम पर खुलवाया गया था. उसमें पैसा कैसे आया और किसने कैसे निकाला उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है.

Add

मामला मशरक नगर पंचायत के हनुमानगंज महादलित टोला का हैं. चेयरमैन सोहन महतों ने बताया की गांव के चार लोगों को पुलिस ने नोटिस किया. सभी ने चेयरमैन सोहन महतों को इसकी जानकारी दी. चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने समस्तीपुर में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी आशीष राज से फोन से बात की और उसके बाद सभी को एक गाड़ी पर लेकर समस्तीपुर पहुंचें. जहां उन्होंने साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी आशीष राज से मुलाकात कर सभी के निर्दोष होनी की बात कही.

महिलाओं ने बताया कि सिवान के दो लड़कों ने उन्हें पीएम किसान निधि के तहत पैसा मिलने का झांसा दे उनका एकाउंट खोला. उसी ने उनके नाम पर सिम भी निकाला होगा. सभी ने कहा कि उनके एकाउंट में कब पैसा आया और किसने कैसे निकाला उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. दोनों लड़कों ने ही मिलकर उनके साथ फ्राड किया होगा. सभी ने पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया है. उनकी दलील पर थानाध्यक्ष ने सही जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर थाना में दर्ज एक फ्राड केस में उजियारपुर थाना की रहने वाली एक महिला से विभिन्न नंबर से फोन व मैसेज के जरिए यूके से 10 हजार डालर उनके खाते में भेजे जाने की बात कहकर करीब पांच लाख चालीस हजार रुपये की ठगी की गई. सभी पैसा अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए ठगों ने लिया था. वहीं मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने इन चार महिलाओं को नोटिस भेजा है. जिससे पूरे टोले में हड़कंप मचा हुआ है कि इसके बाद अब कौन फंसेंगे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़