ऑनलाइन गेम की लत् ने युवक को बना दिया अपहर्ता ; अपने ही अपहरण की साजिश रच परिवार वालों से वसूल लिए रुपए ; मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी तो खुला मामला

ऑनलाइन गेम की लत् ने युवक को बना दिया अपहर्ता ; अपने ही अपहरण की साजिश रच परिवार वालों से वसूल लिए रुपए ; मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी तो खुला मामला

CHHAPRA DESK – ऑनलाइन गेम खेल की लत् ने एक युवक को अपहर्ता बना दिया. हालांकि सारण पुलिस ने उस युवक को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया तो मामला खुल गया और अपहृत युवक की बरामदगी के साथ ही फिरौती की कुछ रकम भी बरामद कर ली गई है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमगंज गांव का है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि मुफस्सिल थानान्तर्गत मखदुमगंज गांव निवासी हरेंद्र राय के पुत्र सुजीत कुमार का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने की घटना घटित हुई थी.

उस संबंध में उनके परिजन के आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या-874/ 23 दर्ज किया गया था. इस घटना के उद्भेदन एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु मुफ्फसिल थाना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मुफस्लिस थाना द्वारा सफल उद्भेदन करते हुए अपहृत सुजीत कुमार को फिरौती के रूप में वसूली गई रुपया में से 01 लाख 10 हजार जब्त कर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया.

उल्लेखनीय है कि अपहृत व्यक्ति द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था. वह ऑनलाईन गेम खेलने में पैसे हार गया था. जिसमें लोगों से 05 लाख रुपया कर्ज के रूप में लिया था. उसी कर्ज को चुकाने के लिए अपने ही अपहरण का षडयंत्र रचा तथा सुनियोजित साजिश रच कर अपने ही परिजन को भय में डालकर 02 लाख 60 रुपया वसूली किया गया.

इस संबंध में फर्जी अपहरण का साजिश रचकर भय में डालकर अपने परिजन से रुपया दसूलने के आरोप में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-888 / 23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना के पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, पु०अ०नि० मिथुन कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़