CHHAPRA DESK – ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के क्रम में साइबर डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण के द्वारा मुस्कान अभियान के तहत 61 लोगों को खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया है. साइबर डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि उनके नेतृत्व में साइबर थाना टीम ने विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुम होने के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 61 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया. सोमवार को साइबर थाने में सभी मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे गए. डीएसपी ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों द्वारा मोबाइल गुम होने की सूचना साइबर थाने में दर्ज कराई गई थी.

शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम लगातार तकनीकी निगरानी, लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों की मदद से खोज अभियान चला रही थी. कई दिनों की मेहनत के बाद 61 मोबाइल फोन की सफल बरामदगी की गई. वहीं मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. उन्होंने साइबर पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. डीएसपी ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि लोगों की गुम हुई वस्तुएं समय पर उन्हें मिल सकें. इस अवसर पर साइबर थाना के पदाधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

![]()

