ऑपरेशन नारकोस के तहत छपरा जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई ; पांच किलो गांजा बरामद

ऑपरेशन नारकोस के तहत छपरा जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई ; पांच किलो गांजा बरामद

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आज आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित प्लेटफार्म संख्या आठ पर चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में करीब पांच किलो गांजा बरामद किया. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत तीन लाख तीस हजार रुपये आंकी गई है. इस संदर्भ में सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत यह सफलता मिली है, जो छठ महापर्व के बाद बढ़ी यात्रियों की भीड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

 

Add

वही उन्होंने बताया कि पर्वों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी की संभावना को देखते हुए जंक्शन पर निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गई है. बरामदगी के बाद गांजा को जब्त कर जीआरपी थाना छपरा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच टीम में सीआईबी प्रभारी संजय मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव, गोरखपुर पूर्व पोस्ट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, सीआईबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, आरपीएफ के विजय रंजन मिश्रा, विशाल, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, राजनाथ यादव तथा सीआईबी के कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे.

 

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़