CHHAPRA DESK – अनैतिक देह व्यापार एवं मानव तस्करी के प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) द्वारा ऑपरेशन “नया सवेरा” चलाने के निर्देशालोक एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के पत्रालोक में सारण वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिला थाना द्वारा टीम गठित कर जिले के सहाजितपुर एवं बनियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया. इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 09 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-04, उत्तर प्रदेश-01, बिहार-02 एवं नेपाल-02) को मुक्त कराते हुए 02 महिला आर्केस्ट्रा संचालिका एवं उनके 01 सहयोगी कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-68/25, दिनांक-02.08.2025 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है बता दें कि अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-203 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 25 कांड दर्ज करते हुए 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छापामारी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों में सहजितपुर थाना क्षेत्र के लाल कर्ण गांव निवासी रौशन कुमार कर्ण एवं दो महिला अभियुक्त शामिल हैं. छापामारी दल में महिला थाना अध्यक्ष, बनियापुर थाना अध्यक्ष, सहाजितपुर थाना अध्यक्ष, थाना के पुलिस कर्मी एवं मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन के सदस्य गण शामिल थे.