अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने छपरा मंडल कारा में बंदियों के लिए लगाया मार्गदर्शन शिविर

अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने छपरा मंडल कारा में बंदियों के लिए लगाया मार्गदर्शन शिविर

CHHAPRA DESK –  श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर छपरा अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आज मंडल कारा में मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक भरत राम एवं नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने मंडल कारा में रह रहे बंदियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जिनसे वे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभान्वित हो सकते हैं. विशेषकर ये योजनाएं उनके आश्रितों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं. इन योजनाओं में स्टडी किट, टूल किट, मार्गदर्शन सत्र, जॉब कैंप, रोजगार मेला तथा करियर सूचना केंद्र जैसी सेवाएं शामिल हैं.

Add

इस पहल का उद्देश्य बंदियों को पुनर्वास, कौशल विकास और उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रोत्साहित करना था. इस कार्यक्रम में कारा प्रशासन एवं नियोजनालय के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही. कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह, उपाधीक्षक जितेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा सहायक अधीक्षक प्रीति कुमारी उपस्थित रहीं. नियोजनालय की ओर से सहायक निदेशक भरत राम एवं नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने सहभागिता की.

Loading

75
E-paper