GOPALGANJ DESK – असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस केस में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. हत्या में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार चार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले फिरोज आलम, मोहम्मद अद्दू और मोहम्मद शकुर हैं.
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हत्या में इस्तेमाल किये गये बाइक को अपराधियों द्वारा पटना के बेउर थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. शॉर्प शूटरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर सीमावर्ती जिला की ओर फरार हो गये. एसपी ने कहा कि बाइक जहां से चोरी हुई, वहां से सीसीटीवी फुटेज मंगाया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने कहा कि शूटरों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
बता दें कि 12 फरवरी को बाइक सवार दो अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले AIMIM के प्रदेश सचिव और मदरसा इस्लामिया के सचिव रहे अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की तुरकहां पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक एआइएमआइएम के नेता ने गोपालगंज विधानसभा सीट से नवंबर-2022 में चुनाव भी लड़ा था और तीसरे नंबर पर आये थे. एसपी ने इस हत्याकांड के बाद मृतक के बेटे को सुरक्षा मुहैया करायी है. पुलिस घटना के बाद एक-एक बिंदु पर जांच कर गतिविधियों पर नजर रख रही है.