
CHHAPRA DESK – सारण जिले में आज 6 नवंबर को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार 6:00 बजे तक 60.90 मतदान हुआ. सारण जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के उपरांत मीडिया ब्रीफ़िंग की. उन्होंने बताया गया कि सारण जिला में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ है. अपराह्न 5 बजे तक जिला में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के अंतिम आंकड़े मतदान प्रक्रिया की पूर्ण समाप्ति के उपरांत उपलब्ध होगा. उन्होंने लोकतंत्र के इस महा उत्सव में सहभागिता हेतु सारण जिला के समस्त मतदाताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने में मीडिया सहित सभी के भूमिका की सराहना की.

मांझी विधानसभा के जैतपुर गांव में महागठबंधन प्रत्याशी सह विधायक पर हमला
सारण जिला के 114 मांझी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर गांव में महागठबंधन प्रत्याशी सह विधायक सत्येंद्र यादव पर उसके विपक्षियों ने हमला कर दिया. उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्राथमिक की भी दर्ज की गई है. सत्येंद्र यादव ने बताया कि उनके कार पर पथराव किया गया और हाथापाई भी की गई है.

भेल्दी में चुनावी रंजिश में मारपीट
चुनावी रंजिश को लेकर जनसुराज प्रत्याशी के द्वारा अपने समर्थनों के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की गई है. जिसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक भेल्दी निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र अभिनंदन कुमार सिंह बताया गया है. जिसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जनसुराज नेता को हिरासत में भी ले रखा है. फिलहाल जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

छपरा शहर के मॉडल बूथ के बाहर भी कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक
बता दें कि चुनाव के दौरान छपरा शहर के अंबेडकर स्मारक स्थल स्थित मॉडल बूथ के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और उस दौरान एक पक्ष के लोगों के द्वारा बदलाव का नारा लगाते हुए वहां से दूसरे पक्ष के कार्यकर्ताओं को हटाने को लेकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

![]()

