CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विद्यालय पढ़ाने गए एक शिक्षक की धारदार हथियार से मार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. शिक्षक का शव डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी जुअरा हाल्ट से 300 मीटर पश्चिम व स्कूल से कुछ दूरी पर खेत से बरामद किया गया है. वहीं घटनास्थल के समीप ही शिक्षक का साइकिल भी बरामद की गई है. मृत शिक्षा की पहचान जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी 50 वर्षीय जयप्रकाश राय के रूप में हुई है.
इस घटना की सूचना मिलते ही अवतार नगर थानाध्यक्षा लक्ष्मी कुमारी, डोरीगंज थानाध्यक्ष सुरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव की पहचान कर इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक जयप्रकाश राय डुमरी जुअरा हाल्ट के समीप स्थित एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. घर में मोटर खराब होने के कारण आज देर से विद्यालय के लिए घर से निकले थे.
घर वाले समझ रहे थे कि वह विद्यालय पहुंचे हैं लेकिन वह विद्यालय भी नहीं पहुंचे थे. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने बताया कि सुबह 9.52 में उनसे मोबाइल पर बात हुई थी. जब हम उनसे पूछे कि विद्यालय नहीं आना है क्या? तो वे बोले कि रास्ते में हैं विद्यालय आ रहे हैं. जब वे विद्यालय नहीं पहुंचे तो 10.28 में फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. वहीं मृतक का साइकिल मानपुर डुमरी जुअरा हाल्ट जाने की रास्ते में सड़क किनारे पड़ा हुआ था.
जबकि उनका शव वहां से लगभग 300 मीटर दक्षिण गेहूं के खेत में पड़ा था. हत्या बहुत ही वीभत्स रूप से किया गया है. उनके सिर, पेट और आंख में चाकू गोदकर हत्या किया गया है. हालांकि इस मामले में परिवार वाले भी नहीं समझ पा रहे हैं कि हत्या क्यों और किस कारण से की गई है. छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल समझ में नहीं आ रहा है. वही इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों एवं विद्यालय के शिक्षकों से बातचीत की जा रही है. हत्या के कारणों को लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है. बता दें कि मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है. जिसकी शादी हो चुकी है. वे अध्यापन कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे. वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि वे शांत एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे उनकी किसी से कैसी दुश्मनी हो सकती है.