पड़ोसियों ने नाले के विवाद में कर दी हत्या ; अब घर छोड़कर हुए फरार, ढूंढ रही पुलिस

पड़ोसियों ने नाले के विवाद में कर दी हत्या ; अब घर छोड़कर हुए फरार, ढूंढ रही पुलिस

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर हरनारायण के मंगल बाजार गांव में नाले के विवाद में पड़ोसी इतने हिंसक हो गए कि अपने पड़ोसी को ही लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. उसको इतना पीट दिया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना से एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और गांव में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो को शांत कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. विवाद का कारण सड़क पर नाली का पानी गिराया जाना बतलाया जा रहा है. जबकि बरसात के कारण भी वहां जल जमाव बना हुआ है.

Add
मृत व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनारायण मंगल टोला निवासी हरिशंकर गोस्वामी का एकलौता पुत्र 55 वर्षीय पुत्र शैलेश गोस्वामी बताये गये हैं. वह टेम्पो चलाकर घर परिवार का लालन पालन करते थे. उनको छह पुत्र दो पुत्री है. दो पुत्र व एक पुत्री की शादी कर चुके थे. उनकी हत्या से पत्नी बिगन देवी पुत्र परिजन का रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ है. वही इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्रों ने बताया कि नल का पानी गिरने को लेकर विवाद हुआ उसे दौरान घर से बाहर थे तभी पड़ोसियों ने अचानक उनके पिता के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सूचना के बाद वे लोग घर पहुंचे और उन्हें जख्मी अवस्था में लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद रोना-पीटना लग गया.


वही इस मामले में मृतक की पत्नी बिगन देवी ने थाना में लिखित शिकायत कर 19 लोगो के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि सुबह नाले की पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. काफी संख्या में लोगो ने लाठी-डंडा व रॉड लेकर घर के पास आ गए और मारपीट कर उनके पति को मौत के घाट उतार दिया. वही इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले रखा है जिससे पूछताछ की जा रही है.

Loading

379
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़