CHHAPRA DESK – कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. जिसको लेकर सारण जिले में भी लगातार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कहीं कैंडल मार्च तो कहीं पुतला दहन तो कहीं पाकिस्तान का झंडा सड़क पर बनाकर लोगों के द्वारा आक्रोश जताया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आज पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताते हुए युवाओं ने मशरक के महावीर चौक पर सड़क के बीचों-बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर और पाकिस्तान का झंडा बनाकर अपना आक्रोश जताया. सड़कों पर चलने वाले लोग पाकिस्तान के झंडा को पांव तले रौंदते हुएं अपनी नाराजगी जतायी. वहीं इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया.
मौके पर राकेश महंथ, रंजन सिंह, गौतम ओझा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे. उस दौरान “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद का नाश हो” जैसे जोरदार नारे गूंजते रहे. सभी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ रही आतंकी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी. पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही सुरक्षा बलों को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएं.
वहीं, पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में अमनौर के दर्जनों युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व कमलजीत कुमार मण्डल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने किया. सभी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं जान गंवाने वाले सैलानियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई.आक्रोश मार्च हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान से होकर अमनौर बाजार से होकर नारेबाजी कर निकला जिसमें लोग हाथों में श्लोगन लिखे तख्ती लिए जागो हिन्दू जागो, जात पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे. वहीं अमनौर चौक के पास कैंडल जलाकर मृतक पर्यटकों को श्रधांजलि अर्पित किया गया.